Noise ColorFit Icon 3 Plus आप लोगों का बजट है, काफी ज्यादा टाइट 1000 से 1200 का बजट है, लेकिन आपको एक बढ़िया सा टॉप नोज स्मार्ट वॉच लेना है, तो Noise ने लॉन्च करा है उनका एक नया स्मार्ट वॉच जिसका नाम है Noise Colourfit Icon 3 plus ये स्मार्ट वॉच टॉप नोच फीचर के साथ में आपको मिलेगा।
इस वच में जो फीचर्स आपको मिल रहे हैं, ना मुझे नहीं लगता कि 1500 से लेके 2000 वाली वॉच में आपको मिलते हैं, क्योंकि काफी टॉप नोच फीचर्स आपको मिलते हैं और कम प्राइस में आपको मिलते हैं, अगर आपका भी यही हाल है बजट टाइट है, तो इस वॉच की आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Noise ColorFit Icon 3 Plus Details
- इस स्मार्ट वॉच में एक एचडी 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले की बेजल्स काफी कम नजर आती है, इस डिस्प्ले का साइज बड़ा है।
- स्मार्ट वॉच में 150 से प्लस वॉच फेसेज अवेलेबल है।
- इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन काफी अच्छा है, स्टेनलेस स्टील की स्ट्रिप मिलेगी, वहीं इसका क्राउन भी मेटल का बना हुआ है, यह स्मार्ट वॉच की क्वालिटी काफी अच्छी रहने वाली है।
- Ai वॉइस असिस्टेंट मिल जाता है।
- ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है, स्मार्ट वॉच में डायल पैड मौजूद है।
- हेल्थ मॉनिटरिंग के सभी फीचर्स दिए गए हैं।
- 7 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है।
- 1199 इस स्मार्ट वॉच की प्राइस होने वाली है।
Design
इस वॉच के साथ में noise ने एक ऑफर भी निकाला है, कि अगर आप इस स्मार्ट वॉच को बाय करते हो तो स्टार्टिंग के जो 500 यूजर्स होंगे उनको नॉइस का ही 1000 वाला TWS ओनली फॉर ₹1 में देखने को मिलेगा, स्टार्टिंग के 500 यूजर्स को आप रेडी रहे, अगर आप स्टार्टिंग फर्स्ट में 500 में आते हो, आपको यहां पर एक नया सा tws भी ओनली फॉर ₹1 में देखने के लिए मिलेगा।
चलिए बात कर लेते हैं, अब इसके डिजाइन की तुझे घड़ी एक रैक्टेंगल शेप में आने वाला है और यह देखने में काफी प्रीमियम है, डायल आपको मैटेलिक मिलेगा और जो स्ट्रैप है वह भी स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है, काफी अच्छा डिजाइन है लगभग 1200 की प्राइस पर यह घड़ी मिल जाती है तो उसे हिसाब से यह फीचर्स आपके लिए काफी सही रहने वाले हैं, क्राउन बटन मिलेगा वर्किंग कंडीशन में है, आप क्राउन से सारा कुछ यूज कर पाओगे।
यह भी पढ़ें: Boat Airdopes 120 लंबी बैटरी 40 घंटे का बैकअप, जाने फिचर्स
Features
हेल्थ फीचर्स एंड सेंसर्स की बात करे, तो यहां पर सारी चीजें मिलेगी, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप रेट मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और बाकी के जितने भी फीचर्स है, वह सभी फीचर्स इस स्मार्ट वॉच में मिलने वाले हैं।
स्मार्ट फीचर्स ये जो स्मार्ट वॉच होगी, इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलेगा, जिससे कि आप इसमें कॉल वगैरह पर बात कर पाओगे, रिसेट कॉल डायलिंग पेड, कांटेक्ट वगैरह सेव कर पाओगे Caller name information, Call rejection, AI Voice Assistant, Stopwatch, Timer, Alarm, Reminder, Weather, Vibration alert, Do not disturb mode, Screen brightness, Functional crown, Wrist-awake एवरीथिंग सारा कुछ आपको मिलेगा, गेम प्ले भी आपको करना है, तो वो भी आपको मिल जाएंगे।
Display
आपको 2 इंचे का डिस्प्ले मिलता है, एक बड़ा डिस्प्ले आपको मिलता है, लेकिन आपको एचडी डिस्प्ले मिलेगा क्योंकि प्राइस को देखते हुए एक अच्छा खासा डिस्प्ले आपको मिल रहा है, 150 वॉच फेसेज आपको इसमें मिल जाएंगे, वही डिस्प्ले में बेजेल्स काफी कम है डिस्प्ले का व्यू एरिया काफी अच्छा है।
Protection
ip67 का प्रोट्केशन है, अगर आप जिम के लिए रनिंग के लिए यूज़ करना चाहो डेफिनेटली आप इसको यूज कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: धाकड़ JBL Wave Flex Earbuds बेहतरीन साउंड, कीमत जानें
Battery
ब्रांड की तरफ से बोलना है, कि सिंगल चार्जिंग के बाद में अप्रॉक्स सात दिन तक यूज कर पाओगे, डिपेंड करेगा आपके यूजर्स पर कि आप उसको किस तरीके से यूज कर रहे हो, बाकी हार्डली यूजर्स में जो बैकअप होगा वो एक से लेकर दो दिन का आपको मिलेगा
Conclusion
यदि आपका भी बजट 1200 के करीब है, तो आप इस स्मार्ट वॉच की तरफ जा सकते हैं, स्मार्ट वॉच में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, यह फीचर्स आपके बेहद ही काम आने वाली है और इस लेख में इस स्मार्ट वॉच की सारी जानकारी दी गई है, यह जानकारी आपके बेहद ही काम आई होगी।