Infinix Note 40 5G इंफिनिक्स का धाकड़ स्मार्टफ़ोन उड़ा देगा आपके होश, कैमरे से लेकर हर फीचर जाने

Infinix Note 40 : इंफिनिक्स का यह नया फोन भारत में लॉन्च के लिए तैयार हो चुका है, जी हां आपने सही सुना यह फोन बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा रहा है, लॉन्च की तिथि भी आ चुकी है और इसका लैंडिंग पेज भी फ्लिपकार्ट पर अब आ चुका है, यह फोन 21 जून को भारत में लॉन्च किया जा रहा है, क्या इसकी प्राइस होने वाला है क्या फीचर्स है यह सभी जानकारी इस लेख में दी गई है।

फोन का बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन बढ़िया है, प्लास्टिक बिल्ड मिलेगा, प्लास्टिक का बैक, प्लास्टिक का फ्रेम, ग्लास फ्रंट आपको मिलेगा, फ्लैट एजस के साथ में फोन आएगा ip54 की रेटिंग आपको मिलेगी।

गुड लुकिंग स्मार्टफोन है, बैक पैनल से आप देखेंगे टॉप लेफ्ट में आपको कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां पर तीन कैमरा की हाउसिंग है, साथ ही में एलईडी फ्लैश आपको मिल जाता है, दो कलर्स आपको स्मार्टफोन मे देखने को मिलता है।

Infinix Note 40 Specifications

CameraRear – 108MP+2MP+2MP
Front – 32MP
Display Size6.78 Inches (AMOLED FHD+ 1080 X 2436)
Battery5000mAh
Charger33W
USB PortType-c
Operating SystemV14
Network5G/4G/3G/2G
ColourVintage Green/ Titan Gold
Infinix Note 40 5g

6.78 इंचे का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, तो होल्डिंग में थोड़ी सी दिक्कत आएगी, सिंगल हैंड यूसेज डिफिकल्ट रहेगा, 6.78 इंचे का फुल एचडी प्लस का रेजोल्यूशन मिलेगा और आपको एलटीपीएस एमोलेड पैनल देखने को मिलेगा, ये जो पैनल है 10 बिट का पैनल रहेगा मतलब 1 बिलियन के आसपास आपको कलर्स मिलने वाला है, 1300 नीट्स की आपको ब्राइटनेस मिलेगी, आउटडोर विजिबिलिटी का इशू भी नहीं आने वाला है, 120hz का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट 6 नैनोमीटर पर बना हुआ है, एनर्जी एफिशिएंट रहता है, हीटिंग का इशू आपको कम देता है, डे टू डे की परफॉर्मेंस अच्छी देता है, गेमिंग भी ठीक ठाक करा देता है, कैजुअल गेमिंग के लिए अच्छा चिपसेट है।

इस फोन में Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) वाला सीपीयू है, वही साथ में IMG BXM-8-256/Hyper Engine के साथ GPU दिया गया है, आपको ufs2.2 वाला स्टोरेज मिलेगा, तो ओवरऑल इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से परफॉर्मेंस आपको बढ़िया मिलेगी।

तीन कैमरा का सेटअप पीछे की तरफ दिया गया है, लेकिन तीन में से केवल एक काम का है, बाकी दो तो दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा दिया गया हैं, प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो आइस के साथ आता है, रियर कैमरा से आप 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।

सेल्फी कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर, पीछे की तरफ चार फ्लैश का सेटअप है, वही फ्रंट की साइड दो का फ्लैश दिया गया है।

5000mAh कि बैटरी दी गई है, 33 वाट की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करेगा, 33 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिलेगा, साथ ही में यहां पर आपको 15 वाट की वायरलेस मैक चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, वहीं यह फोन 45 वाट के फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करता है।

Infinix Note 40 का कीमत और लॉन्च तारीख

कीमत16,999 रुपये
लंच तारीख21 जून 2024
वेरिएंट / स्टोरेज8 GB RAM / 256 GB Storage
फिंगर प्रिन्ट सेन्सरYes In Display

21 तारीख को यह फोन इंडिया में लॉन्च हो रहा है, कुछ स्रोतों के मुताबिक इस फोन की कीमत लगभग 17000 के अंदर हो सकता है।

Infinix Note 40 का फीचर्स

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा, फेस अनलॉक का ऑप्शन आपको मिल जाएगा, सारे सेंसर्स आपको मिलेंगे android 14 पर आपको फोन मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स, सॉफ्टवेयर का एक्सपीरियंस आपका डिसेंट रहेगा, 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है और 2 साल का एंड्राइड अपडेट दिया जाएगा। 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स यहां पर आपको दिए जाएंगे जिनकी ट्यूनिंग आपको मिलेगी जेबीएल की तरफ से मतलब ऑडियो एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा, कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा, 3.5mm जैक इस फोन में मिल जाएगा, WIDVINE L1+ का सपोर्ट मिल जाता है, 8GB ram और 512GB स्टोरेज के साथ यह फोन भारत में लांच होने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular