Honor X6b : Honor भारत में जल्द ही कम बैक करना चाह रहा है, जी हां जैसा कि आपको पता है, यह कंपनी भारत छोड़कर चली गई थी, लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है और अब यह भारतीय बाजार में अपने बजट सीरीज के फोन को भी लॉन्च करना चाह रहे हैं।
जी हां आपको बता दे कि जल्द ही इनके द्वारा एक बजट सीरीज के फोन को लांच किया जा रहा है, इस फोन की कीमत काफी कम होने वाली है, जिस कारण यह फोन अभी सुर्खियों में बना है, क्या है इस फोन की कीमत, और क्या है फिचर्स यह सभी जानकारी जाने।
Honor X6b Specifications
Camera | Rear 50MP+2MP Front 8MP |
Display Size | 6.56 Inches HD (720 X 1612) |
Battery | 5200mAh |
Charger | 35W |
USB Port | Type-c |
Operating System | V14 |
Network | 4G/3G/2G |
Colour | Midnight Black / Forest Green / Starry Purple / Ocean Cyan |
फोन के बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक बिल्ड है, प्लास्टिक का बैक प्लास्टिक का फ्रेम ग्लास फ्रंट मिलेगा, फ्लैट ईजीएस के साथ में फोन आता है, आईपी रेटिंग इस फोन में नहीं दी गई है, बैक पैनल में टॉप लेफ्ट में कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां पर दो कैमरा की हाउसिंग है, साथ ही में एलईडी फ्लैश मिल जाता है, Honor की ब्रांडिंग है।
फ्रंट में वाटर ड्रॉप नॉच हैं, चार कलर ऑप्शंस मिलते हैं ग्रीन कलर, पर्पल कलर, सियान कलर, और ब्लैक कलर चार, ऑप्शंस दिए गए हैं, बैक पैनल से दिखने में अच्छा फोन है।
6.56 इंचे का डिस्प्ले दिया गया है, एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलता है, टीएफटी एलसीडी पैनल दिया गया है। इस फोन के अंदर MediaTek Helio G85 का चिपसेट दिया गया है, 12 नैनो मीटर पर बना हुआ प्रोसेसर है, ufs2.1 का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इस फोन में g85 के साथ में आपको ईएसी 5.1 मिलेगा परफॉर्मेंस आपको ठीक-ठाक मिलेगी।
दो कैमरा के सेटअप पीछे की तरफ दिया गया है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 2 मेगापिक्सल्स का दूसरा कैमेरा, दो कैमरा पीछे की तरफ है, रियर कैमरा से 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, 30fps पर और 5 मेगापिक्सल्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है, 5000mAh की बैटरी है, 35 वाट की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करता है और 35 वाट का चार्जर बॉक्स के अंदर ही देखने को मिलेगा।
Honor X6b का कीमत और लॉन्च तारीख
कीमत | 8,999 रुपये |
लंच तारीख | जुलाई 2024 |
वेरिएंट / स्टोरेज | 4 GB RAM / 128 GB Storage 6 GB RAM / 128 GB Storage |
फिंगर प्रिन्ट सेन्सर | Yes |
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत लगभग 9,000 हो सकती है, यह फोन 4 जीबी+128 जीबी, 6 जीबी+128 जीबी के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा।
Honor X6b का फीचर्स
टाइप सी पोर्ट मिलेगा, 3.5एमएम जैक भी दिया गया है, सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा, फेस लॉक का ऑप्शन आपको मिलेगा, सारे सेंसर्स नहीं मिलेंगे, जायरोस्कोप आपको नहीं मिलेगा, लिमिटेड सेंसर्स के साथ में ये फोन आएगा।
android14 के ऊपर आपको फोन मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स, उसी के साथ में मिलेगा, मैजिक ओएस 8.0 सिंगल स्पीकर दिए गए हैं, ऑडियो क्वालिटी ठीक-ठाक मिलेगी, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट दिया गया है मतलब दो सिम कार्ड आप लगा सकते हैं या फिर एक सिम कार्ड हटा करके मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।