Infinix Note 40 Pro Plus 5G: भारत में इंफिनिक्स धीरे-धीरे अपनी पहचान बढ़ा रहा है, लोगों इनके फोन को पसंद कर रहे हैं और आए दिन infinix के तरफ से नए-नए फोन को लॉन्च किया जाता रहा है, वही एक और नए फोन की अनाउंसमेंट हुई है जी हां इस फोन की अनाउंसमेंट कर दी गई है और फोन के फीचर्स और कुछ फोटोस भी बाहर आ चुके हैं।
इस फोन की फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज भी आ चुकी है और यूरोप में इस फोन को लॉन्च भी किया जा चुका है, अब इंडिया में इस फोन को कब लांच किया जाता है और इसकी क्या प्राइस होने वाली है, यह सभी जानकारी इस लेख में मौजूद है।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Features & Specifications
इसका डिजाइन भी काफी कूल है, क्योंकि इसमें आप लोग को बैक साइड में लेदर देखने को मिलेगा और इसमें आप लोग को एक्टिव हेलो डिजाइन देखने को मिलेगा, मींस आप लोग को बैक साइड में एक नोटिफिकेशन लाइट मिलने वाला है, जो कि नोटिफिकेशन आने पे ग्लो करेगा साथ ही ट्रिपल कैमरे की हाउसिंग होगी, एलईडी फ्लैश होगा, और इंफिनिक्स कि ब्रांडिंग होगी।
फोन के बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन अच्छा दिया गया है, लेदर बैक मिलता है, एक में आपको मैक ग्लास दिया गया है, साथ ही में यहां पर आपको प्लास्टिक का फ्रेम मिलता है, ग्लास फ्रंट दिया गया है, गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है, साथ ही साथ ip53 की रेटिंग भी आपको मिलती है, तो डस्ट एंड स्प्लैश प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, सो बिल्ड क्वालिटी अच्छी दी गई है।
इसमें आप लोगों को इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर तो मिलेगा, लेकिन 3.5mm का जैक का सपोर्ट नहीं होने वाला है, लेकिन JBL ड्यूल स्टीरो स्पीकर का सपोर्ट डेफिनेटली देखने को मिलेगा और स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स android14 के साथ आएगा।
2 साल के आपको एंड्राइड अपडेट्स मिलेंगे 3 साल के आपको सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, सॉफ्टवेयर का एक्सपीरियंस आपका डिसेंट रहेगा, स्पीकर्स की अगर बात करेंगे ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स यहां पर आपको दिए गए हैं, जेबीएल की ट्यूनिंग के साथ में ऑडियो एक्सपीरियंस आपका बढ़िया रहने वाला है, इस फोन में आपको कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 5G Anti-Flicker Camera के साथ हुआ लॉन्च जाने कीमत
Display
बात करें, इसकी डिस्प्ले के बारे में, तो इसमें डिस्प्ले काफी कमाल का दिया गया है, इसमें 6.7 इंचे का एक सेंटर पंचोल वाला एफएसडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें आप लोग को गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है।
10 बिट का एलटीपीएस एमोलेड पैनल दिया गया है, 1 बिलियन के आसपास आपको कलर्स यहां पर मिलते हैं कलर डेप्थ आपको अच्छी मिलेगी, वाइड वाइन L1 का सर्टिफिकेशन आपको मिलेगा, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट आपको मिलता है, सो ओवरऑल डिस्प्ले क्वालिटी में शिकायत नहीं आएगी, डिस्प्ले क्वालिटी आपको बढ़िया मिलने वाली है।
Camera
बात करें इसकी कैमरा के बारे में, इसमें आप लोग को ट्रिपल कैमरे की हाउसिंग देखने को मिलेगी, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का OIS कैमरा होगा, सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा और फ्रंट में आप लोगों को 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, तो कैमरा सेटअप भी आप लोगो को अच्छा मिलेगा।
तीन कैमरा का सेटअप आपको पीछे की तरफ मिलेगा, 108 मेगापिक्सल का OIS का सपोर्ट है 2k वीडियो आप रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट यहां पर आपको नहीं मिलने वाला है, और सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो 32 मेगापिक्सल्स का सेल्फी कैमरा आपको दिया गया है, सेल्फी कैमरा से भी आप 2k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर ओवरऑल अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो कैमरा सेटअप एवरेज है।
RAM And ROM
इस फोन की रैम और रोम की बात करें, तो 8GB और 128GB वाले स्टोरेज के साथ पहले वेरिएंट की शुरुआत होती है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 + 256जीबी की स्टोरेज मिल जाती है, आपको 12 प्लस 256 जीबी वाला स्टोरेज भी मिल जाता है।
LPDDR4X और ufs 2.2 यहां पर आपको मिलता है ओवरऑल अगर परफॉर्मेंस की बात करें, परफॉर्मेंस आपको अच्छी मिलेगी, Antutu स्कोर की अगर बात करें, तकरीबन 4,75,000 के आसपास स्कोर निकल के आता है।
Processor
बात करें इसकी प्रोसेसर के बारे में, तो इसमें आप लोग को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 का एक 6 नैनोमीटर वाला 5g प्रोसेसर देखने को मिलेगा, एनर्जी एफिशिएंट है, हीटिंग का इशू आपको कम देता है, थर्मल मैनेजमेंट फोन का बढ़िया रहेगा।
ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी, सो डे टू डे की परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग आपको बढ़िया हो जाती है, गेमिंग ग्राफिक्स को संभालने के लिए जीपीयू दिया गया है, जो कि ठीक-ठाक गेमिंग भी आपको करा देगा।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 Lite 5G शाओमी यूजर के लिए आया ये स्मार्टफ़ोन, देखे
Battery
इसमें आप लोगो को 4500mah बैटरी देखने को मिलेगी, जिसको चार्ज करने के लिए टाइप सी पोर्ट होगा और डिवाइस सपोर्ट करेगा 100 वाट की वायर चार्जिंग को और 20 वाट वायरलेस चार्जिंग को।
6 नैनोमीटर का चिपसेट है, एमोलेड का डिस्प्ले है, 4500mah की बैटरी है, हां कंपैरेटिव बैटरी का साइज थोड़ा सा कम है, लेकिन बैकअप आपको अच्छा दे देगा, एक दिन के आसपास का बैकअप आप निकाल पाएंगे, अच्छी बात ये है, कि ये जो स्मार्टफोन है, 100 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और 100 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर दिया गया है, तो वायर चार्जिंग तो सॉलिड आपको मिलने वाली है।
Color Options Infinix Note 40 Pro Plus 5G
आपको बता दे, इस फोन में चार कलर मौजूद है, जी हां इस फोन में आप सभी को चार कलर देखने को मिलते हैं, Horizon Gold, Palm Blue, Starlit Black, and Starfall Green तो आप अपने किसी भी मनपसंद कॉलर को पसंद कर सकते हैं।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Smartphone Price
अब बात करते हैं, कि यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कब होगा और इसकी प्राइसिंग क्या होगी तो flipkart पर इसकी लेंडिंग पेज आ चुकी है, आप लोग मान कर चलो कि अप्रैल के महिने मे ये फोन देखने को मिलेगा, डेफिनेटली यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा ही होगा।
यूरोपियन प्राइस भी डिक्लेयर हो चुका है, तकरीबन 26 के आसपास ये जो फोन है, यूरोप में लॉन्च किया गया है, 12gb और 256gb वाले वेरिएंट के लिए, इंडिया में जब आएगा आप ये मान लो 12 और 256 वाले वैरिएंट कि कीमत सम वेर अराउंड आपको 20,000 के आसपास मिलेगा।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Details
Display | Amoled, 120Hz Curved Display 6.7inches Display 1080×2400 Pixels Resolution |
Camera | Back Camera: 108MP (Wide) 2MP (Ultrawide) 2MP (Depth) Front Camera: 32 MP (Wide) 2K 30 fps FHD+ |
RAM and ROM | 8Gb+128Gb 8Gb+256Gb 12Gb+256Gb |
Processor | MediaTek Dimensity 7020 |
Battery | 4,500mAh Lithium Battery 100 Watt Fast Charging |
Operating System | Android V14 |
Color Options | Horizon Gold Palm Blue Starlit Black Starfall Green |
Price | 8+128 ₹20,999 8+256 ₹21,999 12+256₹22,999 (Bank Discount Available) |
यदि आप एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए बजट सीरीज में काफी अच्छा रहने वाला है, जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, तो इस फोन के लिए आप इंतजार कर सकते हैं।