OnePlus Nord CE4 5G: भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है, जी हां इसकी पुष्टि कर दी गई है और बहुत जल्दी यह भारतीय बाजार में कम कीमत में लांच होने वाला है साथ इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स होने वाले हैं, फोन में सोनी का कैमरा भी होने वाला है, यह कुछ सूत्रों से पता चल रहा है।
वही इस फोन के बारे में कुछ फोटोस और इसके फीचर्स की पुष्टि कर दी गई है, चलिए जानते हैं, इस फोन को कब भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में क्या-क्या फीचर्स होने वाले हैं, किस तारीख को यह फोन भारतीय बाजार में आ रहा है और वहीं इसकी क्या कीमत होने वाली है यह सभी जानकारी इस लेख में है।
Highlights Features
- Battery – 5000 mAh
- Processor – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
- Front Camera – 16 MP
- RAM – 8 GB
- Rear Camera – 50 MP + 8 MP
- Display – 6.7 inches
OnePlus Nord CE4 5G Features & Specifications
स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले क्या स्पेसिफिकेशन कंफर्म हो कर के आए हैं चलिए जानते हैं, इस फोन के डिजाइन के बारे में बात कर लेते हैं, तो इस फोन के लाइव इमेज बाहर आ चुके है, जिससे इस फोन की डिजाइन को आसानी से देखा जा सकता हैं, इस फोन के बैक पैनल में आपको ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप मिलने वाला है, वही इस फोन की बॉडी ग्लास की होने वाली है, ग्लौसी फिनिश के साथ यह फोन आने वाला है।
यह फोन आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है, ऑक्सीजन os पर यह फोन रन करने वाला है, एचडीआई का सपोर्ट मिलने वाला है, वही OIS का भी सपोर्ट इस फोन में रहने वाला है, सभी सेंसर इस फोन में दिए गए हैं, इस फोन में डुअल stereo स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है, टाइप सी पोर्ट मौजूद है, 3.5 एमएम जैक का सपोर्ट इस फोन में नहीं मिलने वाला है, वही इस फोन में एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है, मतलब दो सिम और एक एसडी कार्ड का प्रयोग इस फोन में आप कर पाएंगे।
4 नैनोमीटर पर बेस्ड प्रोसेसर दिया गया है LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया गया है, स्टोरेज टाइप UFS 3.1 मिलने वाला है, इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी मिलने वाला है, मतलब सिक्योरिटी भी इस फोन में आपको अच्छी मिलने वाली है।
Display
इसमें आपको 6.7 इंचे की एफएचडी प्लस सेंटर पंच होल डिस्पले देखने को मिलने वाली है, जो कि एमोलेड डिस्प्ले होगी 120 हर्ज की रिफ्रेश रेट के साथ में यह फोन आने वाला है, डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी अच्छी रहने वाली है, आउटडोर में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, 394 ppi कि पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है, 1080x 2412px रेजोल्यूशन मिलने वाला है, तो डिस्प्ले काफी बेहतरीन रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: 12gb रैम के साथ Nothing Phone 2a 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Camera
50 मेगापिक्सल का OIS बेस्ड कैमरा है, पीछे की साइड देखने को मिलेगा, ड्यूल कैमरे का सेटअप है, इसमें आपको Sony Imx 890 का सेंसर देखने को मिलने वाला है, 8mp का आईएमएक्स 355 सेंसर देखने को मिलेगा, वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें कैमरा दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा मिलने वाला है, वहीं इसके बैक कैमरे से आप 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, फ्रंट कैमरे में आपको 2K का सपोर्ट मिल जाएगा।
RAM And ROM
रैम और रोम की बात करें तो इस फोन में 8GB की रैम मिलने वाली है, वही 128 बीबी की स्टोरेज मिलेगी इसके अलावा इस फोन में 256 बीबी की स्टोरेज भी रहने वाली है और इस स्टोरेज को 1tb तक एसडी कार्ड के जारी बढ़ाया जा सकता है, मतलब इस फोन में एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलने वाला है।
Processor
इस फोन में एक नया प्रोसेसर आने वाला है जी हां यह प्रोसेसर काफी अच्छा रहने वाला है, परफॉर्मेंस बेहतरीन मिलेगी तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है, इस फोन में परफॉर्मेंस डिसेंट मिलने वाली है, प्रोसेसर अच्छा है, तो गेमिंग भी अच्छी खासी की जा सकती है।
Battery
चलिए अब इस फोन की बैटरी की बात कर लेते हैं तो इस फोन में एक अच्छी बैटरी दी गई है, हां इस फोन में 5000mah की बैटरी मिलने वाली है, मतलब फोन का बैकअप काफी अच्छा रहने वाला है, यह फोन आपको फुल चार्ज में 1 दिन का बैकअप आराम से दे देगा।
Color Options OnePlus Nord CE4 5G
इस फोन में आपको दो कलर Celadon Marble, Dark Chrome मिलाने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Moto Edge 50 Fusion 5G भारत में लॉन्च, जाने गजब के फीचर्स
OnePlus Nord CE4 5G Smartphone Price
तो भारतीय बाजार में इस फोन की प्राइस निकाल करके आ चुकी है, जी हां लगभग इस फोन की प्राइस 30000 के नीचे रहने वाली है, यह फोन लगभग 25 से 26000 के बीच में रहने वाला है, तो इस प्राइस पर यह फोन काफी बेहतरीन रहने वाला है।
OnePlus Nord CE4 5G Details
Display | Amoled, Center Punch Hole 120Hz 6.7 inches Display 1080×2412 Pixels Resolution |
Camera | Back Camera: 50MP (Wide) 8MP (Ultrawide) Front Camera: 16 MP (Wide) 2K 30 fps FHD+ |
RAM and ROM | 8Gb+128Gb 8Gb+256Gb |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Battery | 5,000mAh Lithium Battery 45 Watt Fast Charging |
Operating System | Android V14 |
Color Options | Celadon Marble Dark Chrome |
Price | 8+128 ₹25,999 8+256 ₹27,999 (Bank Discount Available) |
इस आर्टिकल में आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी दे दी गई है, यदि आप यह फोन लेने के बारे मे सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बेहद ही काम आएगी।