Tecno Pova 6 Pro 5g यूनिक डिजाइन 24 जीबी रैम जाने कीमत

Tecno Pova 6 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है, इस फोन के अंदर बहुत ही कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं और साथ ही यह काफी अच्छे स्पेक्स के साथ आता है, इस फोन की सबसे कमाल की चीज जो है वह है इसका डिजाइन और फोन की बैटरी लाइफ, चलिए इन सभी चीजों के बारे में जानते हैं कि इस फोन में किस तरह की बैटरी नजर आ रही है और फोन किस प्राइस में नजर आने वाला है, यह सारी जानकारी इस लेख में है।

इस फोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की साइड ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिखता है, वहीं पीछे की साइड प्लास्टिक की बॉडी है, एक अलग ही डिफरेंट लुक में फोन नजर आता है, इस फोन की सबसे हाइलाइटेड फीचर की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ लाइट भी मिलने वाली है।

जी हां जैसे कि नथिंग फोन में हमें पीछे की साइड रिंगर लाइट नजर आते हैं, कुछ इसी तरह का कॉन्सेप्ट इस फोन में भी है, इस फोन में पीछे की साइड 210 सिंगल पॉइंट कंट्रोल एलईडी लाइट्स मिलती है, इन एलईडी को अपनी तरफ से आप कस्टमाइज कर सकते हैं और इसके अलावा कई सारे आपको प्रीसेट भी मिल जाते हैं।

Tecno Pova 6 Pro 5G Features & Specifications

फोन का डिजाइन काफी अच्छा है, पीछे की साइड आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जी हां पीछे की साइड आपको लाइट्स मिल जाते हैं, जो आप अपने तरीके से सेटअप कर सकते हैं, इसका कैमरा भी काफी अच्छा है, गिलास की बॉडी पीछे की साइड नजर आएगा, तीन कैमरे दिए गए हैं और एलईडी फ्लैश भी नजर आता है।

आईपी 54 की रेटिंग दी गई है, मतलब वाटर प्रूफ तो नहीं लेकिन पानी के छीटे और धूल मिट्टी से आपका फोन बचा रहेगा, फोन में सारे सेंसर मौजूद है, वही इस फोन में आपको 3.5 एमएम का जैक भी मिलने वाला है, इसके अलावा ड्यूल स्टीरो स्पीकर दिया गया है, टाइप सी पोर्ट नजर आने वाला है और दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड भी इस फोन में लगाया जा सकता है, एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट मिल जाता है, डिस्प्ले फोन की काफी अच्छी है, अमोलेड डिस्पले दिया गया है।

Display

Tecno Pova 6 Pro

इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते हैं तो इस फोन में आप सभी को 6.78 इंच की स्क्रीन नजर आने वाली है, यह एक अमोलेड डिस्पले होने वाला है, साथ 120hz की रिफ्रेश रेट इस डिस्प्ले में मिल जाती है, सेंटर पंच होल डिस्प्ले है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 * 2460 पिक्सल आपको मिलने वाला है, इस फोन की डिस्प्ले काफी अच्छी रहने वाली है, स्मूथ परफॉर्मेंस डिस्प्ले में मिलने वाला है, वही इस फोन का टच रिस्पांस भी काफी अच्छा है।

Camera

अब इस फोन की कैमरे की भी बात कर लेते हैं, जी हां इस फोन का कैमरा भी काफी अच्छा नजर आ रहा है, फोन के पीछे की साइड आपको तीन कैमरे नजर आने वाले हैं, जहां प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का रहने वाला है, इसके अलावा दो जो कमरे हैं, वह आपको दो-दो एमपी के मिलने वाले हैं, जिसमें एक कैमरा डेथ होने वाला है, वही दूसरा कैमरा Ai कैमरा होने वाला है।

वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, और खास बात यह है कि फ्रंट में भी आपको एक ड्यूल फ्लैश नजर आता है, तो लो लाइट में भी आपकी सेल्फी काफी बेहतर रहने वाली है।

इस फोन के पीछे की कैमरे से आप 2K 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, वहीं फ्रंट कैमरे से आप 1080p 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

RAM And ROM

चलिए अब इस फोन के रैम और रोम की बात कर लेते हैं, तो 8GB रैम के साथ शुरुआती फोन आता है, वहीं इसमें 12gb रैम भी नजर आने वाला है, इसमें वर्चुअल रैम का भी फीचर दिया गया है, जिससे आप 12 प्लस 12जीबी का भी प्रयोग कर पाएंगे या फिर 8 प्लस 8 का भी प्रयोग कर पाएंगे।

इस दौरान आपकी रैम काफी ज्यादा इंक्रीज हो जाएगी, जिससे आपके फोन कि परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है, रोम की बात करें तो 128 जीबी रोम इसमें आने वाला है, वही 256 जीबी का ऑप्शन भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 5G Anti-Flicker Camera के साथ हुआ लॉन्च जाने कीमत

Processor

चलिए अब इस फोन के प्रोसेसर के बारे में भी बात कर लेते हैं, तो इस फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा रहने वाला है 6 नैनोमीटर पर यह प्रोसेसर बना हुआ है जी हां इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट है, मतलब फोन में बैकअप काफी अच्छा रहने वाला है, यह प्रोसेसर एक अच्छा परफॉर्मेंस भी निकाल कर देता है।

Battery

इस फोन का हाइलाइटिंग फीचर जो है, उनमें बैटरी भी शामिल है, जी हां इस फोन में एक 6000mah की बड़ी बैटरी नजर आ रही है, मतलब बैकअप में आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली है, आपका फोन 2 से 3 दिन तक आराम से चल जाएगा।

इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक बड़ा चार्ज भी दिया गया है, जी हां इस फोन में 70 वाट का एक फास्ट चार्ज दिया जा रहा है, जो इस फोन को तुरंत चार्ज कर देगा और यह चार्ज आपको फोन के डब्बे में ही मिलने वाला है।

Color Options Tecno Pova 6 Pro 5G

इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा रहने वाला है, पीछे की साइड ग्लास की बॉडी दी गई है, डिजाइन के साथ इनमें कलर कॉन्बिनेशन भी काफी अच्छी नजर आ रहा है Comet Green, Meteorite Grey दो कलर इस फोन में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 40 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च, 108 कैमरा जानें

Tecno Pova 6 Pro 5G Smartphone Price

कुछ रूमर्स के हिसाब से ये फोन यहां पे बहुत ही कमाल की प्राइस रेंज के अंदर आने वाला है, जो कि रहेगी 15 से 16 हजार तक, इस फोन के अंदर जो आपको स्पेसिफिकेशंस मिलती हैं, और इस फोन के अंदर आपको जो डिजाइन मिलता है, वो बहुत ही कमाल का है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Details

DisplayAmoled, 120Hz Flat Display
6.78inches Display
1080×2400 Pixels Resolution
CameraBack Camera:
108MP (Wide)
2MP (Ultrawide)
2MP (AI)

Front Camera:
32MP (Wide)
1080p 30 fps FHD+
RAM and ROM8Gb+128Gb
8Gb+256Gb
ProcessorMediaTek Dimensity 6080 
Battery6,000mAh Lithium Battery
70 Watt Fast Charging
Operating SystemAndroid V14
Color OptionsComet Green
Meteorite Grey
Price8+128 ₹14,999
8+256 ₹15,999
(Bank Discount Available)

यदि आप अच्छा गुड लुकिंग फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका प्राइस थोड़ा काम है, तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं, क्योंकि फोन में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा जो फोन का डिजाइन है, जो इसका लुक है, वह काफी बेहतरीन है, डेफिनेटली पहली नजर में ही यह फोन आपको जरूर से पसंद आने वाला है, तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular